घरेलू मांग मजबूत रहने से भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्ष 2024 में 6.7 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊंची ब्याज दरों और कमजोर बाहरी मांग से इस साल देश का निवेश और निर्यात प्रभावित होगा. भारतीय अर्थव्यवस्था 2023 में 5.8 फीसदी और 2024 में 6.7 फीसदी की आर्थिक वृद्धि दर्ज करेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत घरेलू मांग से समर्थन मिलेगा.
IT हार्डवेयर के लिए PLI को मंजूरी
सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए कुल 17000 करोड़ रुपए के बजटीय खर्च के साथ प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दे दी है.पीएलआई योजना की अवधि छह साल है. आईटी हार्डवेयर पीएलआई स्कीम 0.2 के तहत लैपटॉप, टैबलेट, सभी उपकरणों से लैस पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर आदि के स्थानीय निर्माण को प्रोत्साहन दिया जाएगा. इस प्रोत्साहन योजना से 3.35 लाख करोड़ रुपए का उत्पादन और 2,430 करोड़ रुपए का निवेश होने का अनुमान है.
दूसरे दिन भी टूटा सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर मांग की वजह से दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 500 रुपए और टूट गया. इससे पहले मंगलवार को भी सोना 160 रुपए सस्ता हुआ था. ताजा गिरावट के बाद सोने की कीमत घटकर 60,580 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई. चांदी की कीमत भी 450 रुपए और घटकर 73,300 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई. विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,992 डॉलर प्रति औंस. जबकि चांदी घटकर 23.82 डॉलर प्रति औंस रह गई.
अमेरिका में गहराया मंदी का संकट
अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने चेताते हुए कहा है कि अगर सरकार को कर्ज सीमा बढ़ाने की अनुमति नहीं मिलती है तो लाखों अमेरिकी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान रुक जाएगा. इससे मंदी का संकट और ज्यादा गहराएगा. जो नौकरी और बिजनेस के लिए बहुत बुरा होगा. राष्ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिकन सांसदों के बीच 31.4 लाख करोड़ डॉलर की ऋण सीमा बढ़ाने पर बातचीत अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है. सरकार के पास 31 मई तक का खर्च उठाने के लिए ही पैसे हैं. इसके बाद सरकार भुगतान में डिफॉल्ट कर सकती है.अगर ऐसा हुआ तो 1930 के दशक के बाद की सबसे खराब वैश्विक मंदी आएगी.
सेलेब्रिटीज के खिलाफ बढ़ी शिकायतें
विज्ञापन उद्योग की संस्था ASCI ने कहा कि विज्ञापन करने वाली मशहूर हस्तियों के खिलाफ आने वाली शिकायतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में चर्चित हस्तियों के खिलाफ विज्ञापनों से जुड़ी 503 शिकायतें दर्ज की गईं. जो एक साल पहले के 55 मामलों की तुलना में 803 फीसदी अधिक हैं. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत सेलेब्रिटी के लिए कानूनी तौर पर किसी भी विज्ञापन का हिस्सा बनते समय ठीक से पड़ताल करना जरूरी है. इन हस्तियों में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी 10 शिकायतों के साथ सबसे आगे हैं.
सरकार देगी किसानों को सस्ता उर्वरक
सरकार खरीफ सत्र में उर्वरक सब्सिडी पर कुल 1.08 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सत्र 2023-24 के लिए किसानों को फॉस्फेट और पोटाश उर्वरकों पर 38,000 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने को मंजूरी दी गई. उर्वरकों की अधिकतम खुदरा कीमतों में इस अवधि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अभी यूरिया की कीमत 276 रुपए प्रति बोरी और डीएपी की कीमत 1,350 रुपए प्रति बोरी है.
भारत में FPI का घटा निवेश
भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का निवेश 2023 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 542 अरब डॉलर रह गया. जनवरी-मार्च, 2022 में भारतीय शेयर बाजार में FPI का निवेश 612 अरब डॉलर था. तिमाही आधार पर भारतीय शेयर बाजार में FPI का निवेश सात फीसदी घटा है. अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में यह 584 अरब डॉलर रहा था. इससे पिछली लगातार तीन तिमाहियों में भारतीय शेयर बाजारों में उनका निवेश बढ़ा था.
SBI खरीदेगा HDFC बैंक में हिस्सेदारी
भारतीय रिजर्व बैंक ने SBI फंड्स मैनेजमेंट को HDFC बैंक में 9.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के तहत SBI फंड्स को HDFC बैंक में ये हिस्सेदारी छह महीने यानी 15 नवंबर, 2023 तक खरीदनी होगी. SBI फंड्स मैनेजमेंट में 63 फीसदी हिस्सेदारी SBI की और शेष हिस्सेदारी AMUNDI असेट मैनेजमेंट की है.
दो राज्यों में बढ़ा महंगाई भत्ता
उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है. दोनों राज्यों के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 38 फीसदी के बजाय अब 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. उत्तर प्रदेश में 27 लाख और तमिलनाडु में 16 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इससे फायदा होगा. उत्तर प्रदेश में बढ़ा हुआ डीए एक जनवरी, 2023 से जबकि तमिलनाडु में अप्रैल, 2023 से दिया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।