1. आज शुरुआत करते हैं आपके किचन के साथ. आने वाले दिनों में आपके किचन का बजट बिगड़ सकता है. इंटरनेशनल मार्केट में पाम ऑयल के दाम 4 महीनों की ऊंचाई पर हैं. मलेशिया और इंडोनेशिया में उत्पादन घटने की आशंका से तेल के दाम बढ़ रहे हैं. वैश्विक बाजारों में महंगे होते सोयाबीन और पाम तेल का असर भारत के बाजार पर भी पड़ेगा. क्योंकि भारत बहुत अधिक मात्रा में पाम ऑयल का आयात करता है. ऐसे में आगे आने वाले त्योहारी सीजन में यहां भी तेल के दाम बढ़ सकते हैं.
2. अब दूसरी खबर प्याज और आलू से जुड़ी है. कर्नाटक और महाराष्ट्र में देरी से हुई बारिश की वजह से खरीफ बुवाई पिछड़ गई है.. बुआई में देरी से प्याज की नई आवक आने में ज्यादा समय लगेगा. वहीं स्टोरेज में रखी रबी फसल की प्याज को नुकसान पहुंचा है. इसलिए बाजार में मांग और आपूर्ति के बीच अंतर बढ़ने से प्याज महंगा हो सकता है. वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में आलू का उत्पादन घटने की आशंका है. इस वजह से उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात में महंगा हो गया है आलू. लेकिन राहत की बात ये है कि अगस्त के अंत तक टमाटर की कीमत घटकर 30 रुपए किलो तक आने की संभावना जताई गई है.
3. आलू-प्याज के बाद अब बताते हैं आपको चावल से जुड़ी एक अच्छी खबर.घरेलू बाजार में अब जल्द ही चावल की कीमत कम होगी. आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है.इस प्रतिबंध से देश में उपभोक्ताओं के लिए चावल की कीमतें कम होंगी. आगे आने वाले त्योहारी सीजन में चावल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी. और कीमतें भी ज्यादा नहीं बढ़ेंगी.
4. अगर आप दिल्ली में रहते हैं. तो अब आप बिना डॉक्टर की पर्ची के मेडिकल स्टोर से एस्प्रिन और आईब्रुफेन जैसी दवाएं नहीं खरीद पाएंगे. दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने मेडिकल स्टोर्स को इन दवाओं को बिना डॉक्टर पर्चे के बेचने से रोक दिया है.बरसात के मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रामक रोग फैलने के बीच ये फैसला लिया गया है. बिना डॉक्टर की सलाह पर ये दवाएं पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान.
5. हवाई टिकटों की मारामारी से जल्द मिल सकता है अब आपको छुटकारा. 3 मई से बंद पड़ी गो-फर्स्ट एयरलाइंस को DGCA ने दोबारा उड़ान शुरू करने की मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी कुछ शर्तों के साथ दी गई है. गो-फर्स्ट ने 28 जून को सौंपा था अपना रिजोल्यूशन प्लान. DGCA ने स्पेशल ऑडिट में पाया है गो-फर्स्ट को उड़ान चालू करने के लिए फिट.
6. म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए है एक अच्छी खबर. सेबी ने ईएसजी स्कीम के तहत 6 नई कैटेगरी में दी म्यूचुअल फंड योजनाओं को लॉन्च करने की मंजूरी. पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस से जुड़ी कंपनियों में किया जाएगा निवेश. नई और ग्रीन टेक्नोलॉजी को फंड उपलब्ध कराने में मिलेगी इससे मदद.
7. गांव में रहने वालों को अब शहरों की तरह हर सुविधा मिलेगी. 17,176 पैक्स समितियों ने सामान्य सेवा केंद्र के लिए अपना पंजीकरण कराया है. इनमें से 6670 पैक्स ने सीएससी के रूप में काम शुरू कर दिया है. इन केंद्रों पर किफायती शुल्क पर बैंकिंग, बीमा, आधार नामांकन, कानूनी सेवाएं, कृषि उत्पाद और उपकरण, पैन कार्ड से जुड़ी सेवाएं मिलेंगी. CSC पर जल्द ही रेल, बस और हवाई टिकट भी उपलब्ध होंगे. इससे गांव में रहने वाले लोगों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.
8. गुरुग्राम में सस्ता और किफायती घर लेने का सपना देख रहे हैं. तो आपके लिए थोड़ी बुरी खबर है. हरियाणा सरकार ने अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 2013 में बड़ा बदलाव कर दिया है. बदलाव के बाद गुरुग्राम में वन बीएचके, टू बीएचके और थ्री बीएचके फ्लैट की कीमतें बढ़ गई हैं. घर खरीदने के लिए ग्राहकों को 5-6 लाख रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे. गुरुग्राम के साथ ही साथ फरीदाबाद, पंचकुला, पिंजौर और कालका में भी घर महंगे हो जाएंगे..
9. आज की आखिरी खबर है सोने से जुड़ी. जो कर देगी आपको खुश. शुक्रवार को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी. इस वजह से सोने की कीमत दिल्ली सर्राफा बाजार में घट गई है. सोना 60,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. चांदी भी 750 रुपए सस्ती हुई है. इसका रेट अब घटकर 77,200 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।