1. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के नियमों में फिर एक बार बदलाव किया है.TweetDeck का एक्सेस करने के लिए अब यूजर्स का वेरीफाइड होना अनिवार्य होगा. अभी तक कोई भी ट्वीटडेक का इस्तेमाल कर सकता था. यह नया नियम 30 दिनों के भीतर प्रभावी कर दिया जाएगा.TweetDeck के जरिए कंटेंट की निगरानी की सुविधा मिलती है. इसका कंपनियां और मीडिया संस्थान बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं.TweetDeck के वेरीफिकेशन अकाउंट जरूरी करने से ट्विटर के रेवेन्यू में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई खरीदारी
2. लगातार बिकवाली करने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक इस साल मार्च से निरंतर भारतीय शेयर बाजार में खरीदार बने हुए हैं. बैंक ऑफ बड़ोदा के एक विश्लेषण में कहा गया है कि 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान विदेश निवेशकों ने 1220 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे हैं. विदेशी निवेशकों की खरीदारी बढ़ने के पीछे भारत के सकारात्मक आंकड़े हैं. जो सबको आकर्षित कर रहे है. तमाम रेटिंग एजेंसियों ने भारत की GDP वृद्धि 6 से 6.5 फीसद रहने का अनुमान जताया है. जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में बहुत ज्यादा है. कमोडिटी कीमत कम होने और सप्लाई चेन पर दबाव कम होने से मई में उपभोक्ता महंगाई दर 23 महीने के निचले स्तर पर आ गई है. इससे भी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी न करने से भी विदेशी निवेशकों के लिए भारत एक आकर्षक स्थल बन गया है.
चीन और अमेरिका के बीच बढ़ेगा व्यापार युद्ध
3. दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध एक भयंकर रूप ले सकता है. चीन ने सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख मेटल्स पर निर्यात प्रतिबंध लगा दिए हैं. इस वजह से अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध और गहरा सकता है. चीन के इस कदम से पहले से ही दबाव झेल रही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के और बिगड़ने की संभावना बढ़ गई है. चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक अगस्त से आठ गैलियम उत्पादों और छह गरमेनियम उत्पादों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. इसके बाद से ही चीन में इन उत्पादों की कीमतों में अचानक तेजी आ गई है.
नए उच्च स्तर पर पहुंचे शेयर बाजार
4. मंगलवार को लगातार पांचवें दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा. बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65,479 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी जारी रहने. और निवेशकों की धारणा मजबूत होने से भी बाजार को समर्थन मिला है. एनएसई निफ्टी भी 66 अंक की तेजी के साथ 19,389 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 75 डॉलर के आसपास बने रहने से भारत जैसे विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में मजबूत वृद्धि की उम्मीद बढ़ी है. इस वजह से भी दुनियाभर के निवेशक भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं.
निवेशकों को मिलेगा नया फंड
5. बंधन म्यूचुअल फंड ने बंधन फाइनेंशियल सर्विस फंड लॉन्च किया है. ये एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. जो निवेशकों को फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की वृद्धि का लाभ उठाने का अवसर देगी. निवेश के लिए ये फंड 10 जुलाई को खुलेगा और 24 जुलाई को बंद होगा. इस स्कीम के लिए सुमित अग्रवाल फंड मैनेजर होंगे. स्टॉक का चयन करने के लिए बंधन फाइनेंशियल सर्विस फंड 3-फैक्टर मॉडल का उपयोग करेगा. फंड मैनेजर पोर्टफोलियो की क्वालिटी और ग्रोथ आस्पेक्ट दोनों पर ध्यान केंद्रित करेगा.
वाहनों को सुरक्षा रेटिंग देगी सरकार
6. सरकार ने वाहन दुर्घटना परीक्षण के लिए BNCAP पर ड्राफ्ट जारी किया है. इसमें वाहनों को क्रैश टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी. सरकार का लक्ष्य एक अक्टूबर से इसे लागू करने का है. BNCAP एम 1 वाहनों पर लागू होगा. मोटर वाहन की लागत और आकलन की लागत का बोझ संबंधित कंपनी को उठाना होगा. वाहन की स्टार रेटिंग को सार्वजनिक किया जाएगा. हालांकि बीएनसीएपी एक स्वैच्छिक कार्यक्रम होगा.
सोने-चांदी में आया फिर उछाल
7. मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 130 रुपए की तेजी के साथ 59,280 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 71,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया. विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस हो गया. जबकि चांदी बढ़त के साथ 22.93 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
घरों की बिक्री मामूली घटी 8. देश के आठ प्रमुख शहरों में चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान घरों की बिक्री में मामूली एक फीसद की गिरावट आई है. वहीं इस दौरान किराये पर ऑफिस स्पेस की मांग तीन फीसद बढ़ी है. नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान सालाना आधार पर घरों के दाम दो से 10 फीसद बढ़े हैं. जनवरी से जून के दौरान घरों की बिक्री एक फीसद घटकर 1 लाख 56 हजार 640 इकाई रही. पिछले साल की पहली छमाही में घरों की बिक्री 1 लाख 58 हजार 705 इकाई रही थी.
पनीर का दाम 25 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ा 9. टमाटर के बाद अब डेयरी उत्पादों की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई हैं. हिमाचल प्रदेश के कामधेनु हितकारी मंच ने पनीर की कीमत 25 रुपए किलो बढ़ा दी है. हिमाचल प्रदेश में कामधेनु पनीर की कीमत बढ़कर 400 रुपए किलो हो गई है. 200 ग्राम पनीर का पैकेट अब 80 रुपए में मिलेगा. पशुचारे की कीमतों में बढ़ोतरी होने से डेयरी किसानों को नुकसान हो रहा है. किसानों को नुकसान से बचाने के लिए कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
वाहन उद्योग को बढ़ावा देगी सरकार 10. सरकार का इरादा वाहन उद्योग के कारोबार को दोगुना कर 15 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचाने का है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार का इरादा वाहन उद्योग के कारोबार को दोगुना करने का है. अभी वाहन उद्योग का कारोबार 7.5 लाख करोड़ रुपए है. इस क्षेत्र में साढ़े चार करोड़ लोगों को रोजगार मिला हुआ है. यह उद्योग सरकार को सबसे ज्यादा GST देता है. इसलिए सरकार ने इस उद्योग को बढ़ाने की योजना बनाई है. भारत ने वाहन विनिर्माण में जापान को पीछे छोड़ दिया है. और विश्वस्तर पर चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।