1. इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से पहले पूरे देश में पहुंच गया है.इस साल मानसून सीजन की शुरुआत 8 दिन देरी से हुई.लेकिन अब इसने समय से 6 दिन पहले पूरे देश को कवर कर लिया है.सामान्यतौर पर मानसून 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है.मानसून की इस तेज रफ्तार के बावजूद देश के 16 राज्यों में कम हुई है बरसात.बिहार में 69 फीसद और केरल में 60 फीसद कम हुई है बारिश.पूरे देश में अभी तक सामान्य से 8 फीसद बारिश कम दर्ज की गई है.अल-नीनो के असर से इस बार मानसून में बदलाव देखा जा रहा है.
2. भारत को 2जी मुक्त बनाने के लिए रिलायंस जियो ने आज अपना इंटरनेट-इनेबल्ड जियो भारत फोन लॉन्च किया है.इसकी कीमत 999 रुपए है.इस नई डिवाइस में जियो सिनेमा और जियो सावन के साथ OTT सर्विस भी मिलेंगी.इसके अलावा इसमें हाई-डेफीनिशन कॉलिंग, कैमरा और जियोपे सर्विस जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.रिलायंस रिटेल के अलावा अन्य फोन ब्रांड्स भी जियो भारत प्लेटफॉर्म का उपयोग कर जियो भारत फोन बनाएंगे.इसकी शुरुआत कार्बन से होगी.पहले 10 लाख जियो भारत फोन का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा.जियो ने 25 करोड़ फीचर फोन यूजर्स को लक्ष्य कर जियो भारत फोन लॉन्च किया है.जो इंटरनेट इनेबल्ड एक बेसिक फोन होगा.
3. पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर होने वाले घाटे को सरकारी तेल कंपनियां चालू वित्त वर्ष के अंततक पूरा पाट लेंगी.फिच रेटिंग्स का कहना है कि 31 मार्च, 2024 तक तीनों तेल मार्केटिंग कंपनियां फायदे में आ जाएंगी.फिच का मानना है कि भारत की जीडीपी अगले कुछ सालों में 6 से 7 फीसद की दर से आगे बढ़ेगी.इससे पेट्रोलियम उत्पादों की मांग भी 5 से 6 फीसद बढ़ने की संभावना है.फिच का मानना है कि अगर कच्चे तेल का दाम 78.8 डॉलर प्रति बैरल पर बना रहता है.तब तेल कंपनियां अगले साल मार्च तक लाभ में आ जाएंगी.वित्त वर्ष 2022-23 में महंगे कच्चे तेल और खुदरा कीमतों में बदलाव न करने से तेल कंपनियों को भारी घाटा हुआ था.
4. बीएसई सेंसेक्स 486 अंक से अधिक उछलकर पहली बार 65,000 अंक के ऊपर बंद हुआ.एनएसई निफ्टी भी 133 अंक की तेजी के साथ रिकॉर्ड 19,322 अंक पर बंद हुआ..यह लगातार तीसरा दिन है जब दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं.जून में जीएसटी कलेक्शन मजबूत होने और देश के ज्यादातर भागों में मानसून पहुंचने के साथ निवेशकों का उत्साह बढ़ गया है.बाजार में तेजी का एक मुख्य कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी भी है.जून में अबतक विदेशी निवेशकों ने 47,148 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं.
5. टमाटर की महंगाई से परेशान लोगों को अब और मिर्ची लगने वाली है.दिल्ली-एनसीआर में टमाटर 140 रुपए किलो बिक रहा है.वहीं हरी मिर्च के दाम ने भी लोगों के होश उड़ाने शुरू कर दिए हैं.भारत के कई हिस्सों में हरी मिर्च के दाम 400 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.मिर्ची उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई है.अधिकांश थोक मंडियों में सब्जी की आपूर्ति कम हो गई है.इस वजह से टमाटर और मिर्च के अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं.सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान है.सरकार का कहना है कि अगले 7 से 10 दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी.
6. GST कलेक्शन को और बढ़ाने के लिए सरकार अब जल्द ही और कारोबारों के लिए ई-बिल को अनिवार्य बनाने जा रही है.बिजनेस टू बिजनेस सेल को ट्रैक करने के लिए एक अगस्त से ई-बिल का दायरा बढ़ने वाला है.इसके अलावा छोटे उद्योगों को अक्टूबर से बिना GST रजिस्ट्रेशन के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री करने की अनुमति दी जाएगी.ई-बिल लागू होने से अनुपालन में सुधार होगा और विवादों को कम करने में भी मदद मिलेगी.इसके अलावा जीएसटी में हो रही चोरी को भी पकड़ने में मदद मिलेगी.सरकार सभी राज्यों में जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल के गठन के लिए भी नियम जल्द जारी करने पर विचार कर रही है.
7. डिजिटल रुपए को बढ़ावा देने के लिए RBI ने इसे यूपीआई से जोड़ने की योजना बनाई है.रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी रिटेल और UPI को इंटरऑपरेबल बनाया जाएगा.इससे व्यापारी UPI के लिए बनाए गए QR कोड के ज़रिए भी डिजिटल रुपए में भुगतान ले सकेंगे.इस कदम से आम आदमी को डिजिटल रुपए के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होगी.UPI यूजर के बैंक खाते से जुड़ा होगा. जबकि डिजिटल रुपया बैंक वॉलेट के सिस्टम पर काम करेगा..इसका मतलब ये है यूपीआई से किया गया भुगतान प्राप्तकर्ता के यूपीआई से जुड़े बैंक खाते में जमा किया जाएगा..और डिजिटल रुपए के माध्यम से किया गया भुगतान प्राप्तकर्ता के वॉलेट में जमा किया जाएगा.
8. स्टील और रासायनिक संयंत्रों में इस्तेमाल होने वाले मेट कोक का आयात अचानक बहुत तेजी से बढ़ गया है.इसकी शिकायत मिलने के बाद सरकार ने इसकी जांच शुरू कर दी है.व्यापार उपचार महानिदेशालय ने कहा कि मेट कोक के आयात में अचानक हुई तेज बढ़ोतरी की जांच शुरू की गई है.कुछ अप्रत्याशित नजर आने पर सरकार सख्त कदम उठा सकती है.आयात बढ़ने से घरेलू उद्योग को गंभीर नुकसान हो रहा है.मेट कोक का इस्तेमाल स्टील संयंत्रों, रासायनिक संयंत्रों, लौह अयस्क संयंत्रों और ढलाईघरों में कच्चे माल के तौर पर होता है..
9. 2000 रुपए के नोट को बैंक में जमा कराने के लिए अभी करीब 3 महीने का समय बचा है.लेकिन बैंकों के पास पहले ही सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपए के नोटों से.करीब 76 फीसद नोट बैंकों के पास पहुंच चुके हैं.बैंकों के पास 2.72 लाख करोड़ रुपए की कीमत के नोट जमा हो गए हैं.19 मई को जब रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए की नोटबंदी घोषित की थी.उस समय 2000 रुपए के करीब 3.56 लाख करोड़ रुपए के नोट चलन में थे.उस समय रिजर्व बैंक ने कहा था.कि सितंबर तक बैंकों में नोट जमा हो सकेंगे और बदलवाए जा सकेंगे. सोमवार को रिजर्व बैंक ने बताया.कि अबतक बैंकों के पास जितने नोट पहुंचे हैं.उनमें 87 फीसद लोगों ने नोट जमा कराए हैं.और सिर्फ 13 फीसद लोगों ने नोट बदलवाए हैं.
10. भारतीय स्टेट बैंक ने नए फीचर्स के साथ YONO ऐप को लॉन्च कर दिया है.YONO ऐप्लीकेशन के जरिए एसबीआई ने सभी बैंकों के यूजर्स को कार्डलेस कैश फैसेलिटी का लाभ लेने की पेशकश की है.योनो ऐप के जरिए अब बैंक ग्राहक यूपीआई के जरिए स्कैन और पेंमेंट तेजी से कर सकेंगे.साथ ही बिना पिन दर्ज किए या बिना क्रेडिट-डेबिट कार्ड के कैश निकासी की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे.एसबीआई ने बीते दिन रविवार को अपना डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन ‘योनो फॉर एवरी इंडियन’ को पूरी तरह से रिवाइड करते हुए फिर से लॉन्च किया है. देशभर में YONO के 6 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.
11. अगर आप टाटा मोटर्स की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं.तो जल्दी करें.क्योंकि कंपनी ने दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है.टाटा मोटर्स 17 जुलाई से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है.गाड़ियों की कीमत में औसतन 0.6 फीसद की बढ़ोतरी होगी.कंपनी ने कहा है कि लागत बढ़ने की वजह से वह गाड़ियों की कीमत बढ़ा रही है.हालांकि कीमतों में यह बढ़ोतरी 16 जुलाई तक लागू नहीं होगी.यानी आप 16 जुलाई से पहले टाटा मोटर्स की कार खरीदते हैं.तो आपको पुरानी कीमत पर ही गाड़ी मिलेगी.टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों में पंच, नेक्सन और हैरियर शामिल हैं.
12. आभूषण कंपनी सेन्को गोल्ड लिमिटेड ने अपने IPO के लिए मूल्य दायरा 301 से 317 रुपए प्रति शेयर तय कर दिया है.कंपनी का आईपीओ चार जुलाई को खुलकर छह जुलाई को बंद होगा.सेन्को के आईपीओ के तहत 270 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी की शेयरधारक 135 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश भी लेकर आएंगे.कंपनी IPO से जुटाई जाने वाली राशि में से 196 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरत पूरा करने में करेगी. शेष रकम का इस्तेमाल अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।