1. अगर आपने अबतक अपने बैंक में KYC नहीं करवाया है तो जरूर करवा लें. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों से 31 अगस्त तक KYC पूरा करने को कहा है. जिन ग्राहकों ने अबतक KYC नहीं करवाया है. उन्हें उनके घर पर और मोबाइल एसएमएस के जरिय बैंक नोटिस भेज रहा है. RBI गाइडलाइंस के मुताबिक सभी बैंक ग्राहकों को KYC करवाना जरूरी है.
2. महंगाई के मोर्चे पर बुरी खबर आ रही है. मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि खाद्य वस्तुओं की ऊंची कीमत की वजह से भारत की उपभोक्ता महंगाई दर सितंबर अंत तक बढ़कर 6.2 फीसदी हो सकती है. इससे पहले इसके 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया था. इनवेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी का कहना है कि खुदरा महंगाई बढ़ने से. रेपो रेट में कटौती की शुरुआत में अब और देर होगी.
3. टमाटर के साथ अब प्याज भी महंगा होने लगा है. महाराष्ट्र और कर्नाटक में मानसून देर से आने और खरीफ की बुवाई प्रभावित होने से प्याज की खुदरा कीमतें लगभग दो वर्षों में पहली बार बढ़नी शुरू हो गई है. प्याज की महंगाई दर जो 2021 से नेगेटिव जोन में थी. अब जून 2023 में बढ़कर 1.65 फीसद पर आ गई है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार, प्याज की खुदरा कीमत बढ़कर 25 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. जो एक महीने पहले 20 रुपए प्रति किलोग्राम थी. बेमौसम बारिश से स्टोर की गई रबी फसल में नमी की मात्रा बढ़ने से इसके जल्द खराब होने की आशंका है. इससे सितंबर तक प्याज की आपूर्ति में कमी आ सकती है.
4. सब्जियों का स्वाद बिगड़ने के बाद अब आपकी चाय की मिठास भी फीकी पड़ सकती है. भारतीय चीनी मिल संघ यानी इस्मा का अनुमान है कि 2023-24 में 3.41 फीसदी घट सकता है. कर्नाटक और तमिलनाडु में गन्ने की खेती का क्षेत्रफल कम हुआ है. चीनी उत्पादन कम होने का असर आगे चलकर इसकी कीमतों पर पड़ सकता है. चीनी उत्पादन में यह गिरावट एथनॉल उत्पादन के लिए गन्ने का अधिक इस्तेमाल किए जाने की वजह से आएगी.
5. राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब टोल टैक्स चुकाने के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना होगा. सरकार राजमार्गों पर बैरियर-रहित टोल संग्रह सिस्टम लागू करने की योजना बना रही है. नया सिस्टम लागू होने पर वाहन चालकों को टोल बूथ पर आधा मिनट के लिए भी खड़ा नहीं होना पड़ेगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह ने बताया कि बैरियर-रहित टोल संग्रह सिस्टम का अभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर परीक्षण चल रहा है. वाहनों में फास्टैग के इस्तेमाल से टोल बूथ पर लगने वाला समय घटकर 47 सेकंड रह गया है. लेकिन सरकार इसमें और कटौती करते हुए इसे 30 सेकंड से भी नीचे लाना चाहती है.
6. लगातार कमजोर हो रहे रुपए ने चिंता बढ़ा दी है. डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 38 पैसे और गिरकर 82.60 के स्तर पर बंद हुआ.अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने. और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपए में गिरावट आई है. डॉलर इंडेक्स के रिकॉर्ड 102.22 स्तर पर पहुंचने से भी भारतीय मुद्रा कमजोर हुई है.रुपए के कमजोर होने से देश में आयातित महंगाई बढ़ने का जोखिम बढ़ गया है.
7. शेयर बाजार निवेशकों को आज 3.46 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. कमजोर वैश्विक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर बिकवाली से बुधवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजारों में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स 676 अंक टूटकर 65,782 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 207 अंक गिरकर 19,526 अंक पर बंद हुआ.फिच रेटिंग्स के अमेरिका की साख घटाए जाने. और यूरो क्षेत्र व चीन में औद्योगिक गतिविधियां सुस्त पड़ने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है. जिसका असर भारतीय बाजारों सहित तमाम एशियाई बाजारों पर भी देखा गया.
8. शेयर बाजार की तरह आज सोने-चांदी में भी गिरावट आई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 180 रुपए की गिरावट के साथ 60,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की कीमत भी 400 रुपए टूटकर 76,700 रुपए प्रति किलो रह गई. कमजोर मांग आउटलुक और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण सोने में बिकवाली बढ़ गई है. निवेशक अमेरिका की रोजगार रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.
9. अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग को पसंद करते हैं. तो आपके लिए जरूरी खबर है. ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली उत्पादों को अपने मंच पर पकड़ा है. और उन्हें हटाया है. इसके अलावा मीशो ने 10 लाख प्रतिबंधित उत्पादों को भी अपने मंच से हटाया है.विक्रेता नकली और प्रतिबंधित सामान बेचकर ग्राहकों को ठग रहे हैं.
10. इस साल करीब 54 लाख लोगों ने पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न भरा है. आयकर विभाग ने बताया कि 31 जुलाई तक रिकॉर्ड 6 करोड़ 77 लाख आयकर रिटर्न जमा किए गए हैं. यह संख्या पिछले साल जमा 5 करोड़ 83 लाख रिटर्न से 16 फीसद अधिक है. आयकर विभाग ने वेतनभोगी करदाताओं को आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया था. अब इसके बाद जो भी करदाता आईटीआर फाइल करेगा उसे लेट फीस के तौर पर जुर्माना देना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।