क्या TRAI के फैसले से DTH Service सस्ती होगी?

डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विस अब सस्‍ती हो सकती है. दरअसल टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सरकार से डीटीएच लाइसेंस शुल्‍क खत्‍म करने की सिफारिश की है. इसका फायदा केबल टीवी देखने वाले ग्राहकों को भी मिल सकता है. चूंकि अभी डीटीएच दूसरे ओटीटी प्‍लेटफॉर्मों के कारण पिछड़ता जा रहा है. ऐसे में ऑपरेटरों के प्रदर्शन को लॉन्‍ग टर्म के लिए बेहतर बनाने के लिए लाइसेंस शुल्‍क को धीरे-धीरे खत्‍म किए जाने की बात कही गई है.

Published - August 25, 2023, 12:16 IST