समुद्र नहीं तो अब किस रास्ते से होगा विश्व का व्यापार? Economicom |
दुनिया के दो सबसे महत्वपूर्ण समुद्री व्यापार मार्ग इन दिनों मुश्किल में है. पहला पनामा नहर जिसका पानी सूख रहा है दूसरा स्वेज कनाल का रास्ता जहां हूती विद्रोहियों का कहर बरस रहा है. दुनिया भर के बंदरगाह संकट में है और व्यापारी सकते में है, अब कौन से नए रास्ते से होगा व्यापार? जानने के लिए देखिए इस हफ्ते का Economicom.