देश में पहली बार डॉलर एफडी (Fixed Deposit in Dollar) की शुरुआत हुई है. गुजरात के गिफ्ट सिटी (GIFT City) में एक्सिस बैंक (Axis Bank) के आईएफएससी बैंकिंग यूनिट में एनआरआई ग्राहकों के लिए अमेरिकी डॉलर एफडी शुरू हुई है. इसके तहत अब बैंक के एनआरआई ग्राहक अमेरिकी डॉलर में फिक्स्ड डिपॉजिट करवा सकते हैं. एक्सिस बैंक ने एक अधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि एक्सिस बैंक गिफ्ट सिटी, डॉलर में डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश करने वाला पहला बैंक बन गया है.
एक्सिस बैंक ने दी जानकारी
बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक के एनआरआई ग्राहक अब ‘ओपन बाय एक्सिस बैंक’, जो एक्सिस बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है, उसके जरिए गिफ्ट सिटी में अमेरिकी डॉलर सावधि जमा यानी एफडी खोल सकते हैं. इस एप्लीकेशन के जरिए ग्राहक कहीं से भी किसी भी समय एफडी खाता खोल सकता है. इतना ही नहीं, बैंक यह सुविधा दे रहा है कि कोई भी ग्राहक अपनी एफडी को डिजिटल रूप से सुरक्षित कर सकते हैं. बैंक की तरफ से दिए गए बयान के अनुसार, इस एफडी के जरिये एक्सिस बैंक अपने एनआरआई ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों के साथ निवेश का बेहतर अवसर दे रहा है.
एनआरआई ग्राहकों को मिलेंगे एफडी के कई विकल्प
एक्सिस बैंक के होलसेल बैंकिंग प्रोडक्ट के प्रेसिडेंट और हेड विवेक गुप्ता ने बताया कि एक्सिस बैंक, गिफ्ट सिटी में एक बड़े बैंक के तौर पर उभर रहा है. सरकार गिफ्ट सिटी को कॉर्पोरेट और खुदरा दोनों तरह के वैश्विक निवेशकों के लिए फाइनेंशियल सर्विस का ग्लोबल हब बनाना चाहती है. ऐसे में, एक्सिस बैंक की तरफ से विदेशी निवेशकों के लिए शुरू हुई यह नई सुविधा सरकार के विजन का हिस्सा है.आईबीयू की टीम ने डिजिटल यूएस डॉलर एफडी के तहत एनआरआई ग्राहकों को कई अलग ब्याज दरों और समय पीरियड वाली एफडी की पेशकश की है और आगे भी करता रहेगा.
डिजिटल-फर्स्ट प्रोडक्ट की पेशकश
एक्सिस बैंक समूह के अर्जुन चौधरी (एफ्लुएंट बैंकिंग, एनआरआई, कार्ड और भुगतान) ने कहा, ‘एक्सिस बैंक ‘ओपन’ बैंकिंग में विश्वास रखता है और और हम लगातार डिजिटल-फर्स्ट प्रोडक्ट की पेशकश कर रहा है. इसी क्रम में हम अपने एनआरआई ग्राहकों के लिए गिफ्ट सिटी में डिजिटल यूएस डॉलर एफडी की पेशकश की है. अब नए तरह के ग्राहक हमारे साथ एक सहज बैंकिंग अनुभव का लाभ उठा सकते हैं. एक्सिस बैंक अपने एनआरआई ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दर के साथ एक सुरक्षित निवेश का मौका प्रदान कर रहा है.