शिक्षा के लिए कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना होगा

इनमें शिक्षण संस्‍थान की प्रतिष्‍ठा समेत बैंकों की ओर से लिए जाने वाले चार्जेस आदि शामिल हैं

कुछ शिक्षा ऋणों के लिए गारंटर की भी जरूरत पड़ती है इसलिए पड़ताल कर लें

कई बैंक और वित्‍तीय संस्‍थान शिक्षण संस्‍थान के बैकग्राउंड को देखकर लोन पास करते हैं

कम से कम दर पर लोन मिलें इसके लिए अलग-अलग बैंकों के ब्‍याज दरों की तुलना करें

कर्ज लेते समय ये देख लें कि लोन राशि में फीस, आवास व्यय और अन्य खर्च पूरे होंगे या नहीं

लोन के भुगतान के लिए कितना समय मिलेगा इसकी भी जांच कर लें

कई बैंक व वित्‍तीय संस्‍थान एजुकेशन लोन पर मोरेटोरियम का विकल्‍प देते हैं

एजुकेशन लोन लेते समय हिडेन चार्जेस के बारे में पता कर लें

हिडेन चार्जेस में प्रोसेसिंग फीस, प्रीपेमें चार्ज, लेट पेमेंट फीस व अन्‍य पेनाल्‍टी शामिल हैं