कई बार छोटी गलतियों की वजह से पासपोर्ट आवेदन होते हैं खारिज
पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते समय सही दस्तावेज सबमिट करना जरूरी
अनावश्यक दस्तावेजों की कॉपी सबमिट करने से बचें
टाइपिंग से जुड़ी खामियों के चलते भी पासपोर्ट आवेदन होते हैं निरस्त
धुंधली व अस्पष्ट सहायक दस्तावेजों की कॉपी न लगाएं
फॉर्म भरते समय स्पेलिंग में न करें गलती
आवेदन के समय कोई भी जानकारी देना न करें मिस
हस्ताक्षर के मेल न खाने से भी आवेदन हो सकता है खारिज
जो डॉक्यमेंट्स अटैच करें सभी में हस्ताक्षर एक से होने जरूरी
बिजली, पानी या अन्य बिल का बकाया होना आवेदक की छवि को करता है खराब