अगर आप वेतभोगी हैं तो आईटीआर फाइल करने के लिए फॉर्म-16 सबसे महत्वपूर्ण है
यह फॉर्म दो भागों में होता है, जिसमें नियोक्ता की ओर से वेतन में टैक्स कटौती की जानकारी दी होती है
अगर आपने होम लोन लिया है तो पिछले वित्त वर्ष का लोन स्टेटमेंट साथ रखें
होम लोन के दस्तावेज से ब्याज भुगतान में छूट का लाभ उठा सकते हैं
बचत स्कीम में टैक्स में छूट पाने के लिए निवेश प्रमाणों का ब्योरा देना होगा
आयकर अधिनियम की धारा 139AA के अनुसार आधार की कॉपी लगाना अनिवार्य है
अपनी सैलरी स्लिप भी साथ रखनी चाहिए. इसमें आपके वेतन का ब्रेकअप होगा
सैलरी स्लिप से आपकी बेसिक सैलरी, महंगाई भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस आदि की जानकारी मिलेगी
अगर संपत्ति, म्यूचुअल फंड और इक्विटी शेयरों की बिक्री से लाभ हुआ है तो इसके दस्तावेज लगाएं
अगर आपके कई बैंकों में खाते खुले हैं तो उन सभी बैंकों के विवरण की कॉपी लगाएं