UIDAI ने आधार के कई फॉर्मेट किए हैं जारी

आधार लेटर पेपर-बेस्ड लैमिनेटेड होता है, जिसमें जारी होने की तारीख और सुरक्षित QR कोड होता है

पीवीसी आधार पीवीसी मैटेरियल से बना होता है. 

इसमें आपका डिजिटल हस्ताक्षर और आधार सुरक्षित QR कोड, फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी मौजूद होती है

एम आधार एक आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन है

इसमें जनसांख्यिकीय डेटा और फोटो के साथ आधार नंबर शामिल होता है

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह हर जगह मान्य है

ई-आधार, आधार का इलेक्ट्रॉनिक रूप है, जो पासवर्ड से सुरक्षित रहता है

यह UIDAI द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता है

ब्लू आधार 5 साल से छोटे बच्चे के लिए जारी किया जाता है