जमीन खरीदने से पहले उसकी रजिस्ट्री और मालिकाना हक जान लें
राजस्व विभाग की वेबसाइट पर दी होती है सारी जानकारी
यहां आपको भू नक्शा, भूलेख, खाता खतौनी नकल आदि सभी जरूरी रिकॉर्ड मिल जाएंगे
राज्य के राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
यहां अपने जनपद और तहसील और गांव का नाम चुनें
अब स्क्रीन पर ‘खातेदार के नाम के द्वारा खोजें’ विकल्प चुनें
यहां मालिक के नाम का पहला अक्षर चुनें और सर्च बटन दबाएं
यहां जमीन के मालिक का नाम चुनें
अब 'Captcha Code Verify' करें
अब आपके सामने स्क्रीन पर जमीन का विस्तृत विवरण खुल जाएगा