मोटर बीमा एक्‍सपायर होने पर कंपनी से ग्रेस पीरियड की लें जानकारी 

पॉलिसी को एक्‍सपायर हुए ज्‍यादा समय हो जाने पर आपके वाहन की दोबारा होगी जांच 

कई मोटर बीमा में खुद से वाहन की जांच का मिलता  है विकल्‍प 

इसमें आपको वाहन की फोटो खींचकर और वीडियो बनाकर कंपनी को भेजना होगा 

गाड़ी की जांच के लिए कई कंपनियां अपने रिप्रेजेंटेटिव को भी भेजते हैं

पॉलिसी को एक्सपायर हुए 90 दिनों से ज्‍यादा वक्‍त होने पर नहीं मिलेगा नो क्‍लेम बोनस 

नो क्‍लेम बोनस से 20 से 25 फीसद तक कम हो सकता है प्रीमियम 

पॉलिसी रिन्‍यू के लिए डीएल, आरसी और पीयूसी जैसे डॉक्‍यूमेंट्स साथ रखें 

मोटर इश्योरेंस एक्पायर हो जाने पर कंपनी से नहीं ले पाएंगे क्‍लेम