करदाताओं को अपनी कमाई, कटौतियों और कर देनदारियों का खुलासा करने के लिए ITR भरना होता है 

आईटीआर से आप सरकार को दिए गए अतिरिक्‍त टैक्‍स पर रिफंड पा सकते हैं  

रिफंड सही समय पर पाने के लिए अपना आईटीआर समय पर दाखिल करें

अधिकतम रिफंड मिले इसके लिए सही टैक्‍स रिजीम को चुनें 

रिफंड पाने के लिए तुरंत अपने रिटर्न को सत्यापित करें

फॉर्म 16 में दिखाई गई कटौतियों और छूटों के अलावा बाकी डेटा का मिलान करें

अधिकतम टैक्स रिफंड पाने के लिए  अपने बैंक खाते को वैलिडेट करें

रिफंड के लिए आईटीआर दाखिल करते समय फॉर्म 26AS में टैक्स क्रेडिट चेक कर लें 

इसके अलावा वार्षिक सूचना विवरण (AIS) में दिखाई गई सभी आय को भी सत्यापित करें