इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है
आईटीआर फाइल करने की प्रक्रिया को जटिल मानकर लोग लेते हैं सीए का सहारा
खुद से भी ऑनलाइन भर सकते हैं ITR, इसके लिए incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं
इसमें लॉगइन करें, अगर खाता नहीं हैं तो खुद को रजिस्टर्ड कराएं
ऑनलाइन फाइलिंग के लिए मूल्यांकन वर्ष और व्यक्तिगत विकल्प चुनें
ITR भरने के लिए सबसे जरूरी है सही फॉर्म का चयन करना
अगर आप एक वेतनभोगी हैं, तो आईटीआर-1 फॉर्म चुनें
फॉर्म 16, फॉर्म 26AS, AIS और TIS जैसे विकल्प भी हैं
अपनी श्रेणी के अनुसार संबंधित फॉर्म का चयन करें
रिटर्न फाइल करने से पहले अपने बैंक विवरण व अन्य दस्तावेज को अच्छे से चेक कर लें
आईटीआर सबमिट होते ही आपको एक नंबर मिलेगा, जिससे आप स्टेटस चेक कर सकेंगे