पैन कार्ड में 10 अंकों का यूनीक नंबर दिया गया होता है

दस्‍तावेज सत्‍यापन के लिए पैन कार्ड की डिटेल सही होना जरूरी

नाम समेत अन्‍य जानकारी ऑनलाइन भी की जा सकती है सही 

पैन कार्ड में बदलाव के लिए Tin-NSDL वेबसाइट पर विजिट करें 

सबसे पहले पैन विकल्‍प को चुनें 

इसके बाद डाटा ऑप्‍शन या करेंक्‍शन का विकल्‍प चुनें 

डिटेल्‍स के साथ पैन आवेदन पत्र भरें 

करेक्‍शन के बाद शुल्‍क का भुगतान करें 

पेमेंट की रसीद और दूसरे दस्‍तावेज को एनएसडीएल ई गवर्नमेंट ऑफिस भेजें 

कुछ समय बाद आप सुधार किए गए पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे