कम उम्र में हेल्थ बीमा लेने से चुकाना पड़ता है कम प्रीमियम
30 की उम्र तक हेल्थ बीमा लेने से मिल सकता है बेहतर कवरेज
बीमा लेते समय अपनी आय, परिवार में सदस्यों की संख्या, शहर आदि का ध्यान रखें
वार्षिक आय का कम से कम 2 से 3 गुना बीमा राशि लेना रहता है बेहतर
महानगरों में रहने वालों को प्रति सदस्य 10 लाख रुपए की राशि वाला बीमा लेना चाहिए
एक बच्चे वाले दो वयस्कों के परिवार के लिए 30 लाख तक के कवरेज वाला बीमा बेहतर
व्यापक कवरेज वाले बीमा की तलाश करें, जिससे सभी खर्चों का भुगतान मिल सके
ज्यादा अस्पतालों वाले नेटवर्क बीमा कंपनी का चुनाव रहता है फायदेमंद
स्वास्थ्य बीमा योजना खरीदते समय वेटिंग पीरियड का कर लें पता
ऐसी कंपनी का चुनाव करें जिसका दावा निपटान रेशियो ज्यादा हो