प्राकृतिक आपदाओं या अन्य नुकसान से बचने के लिए लेते हैं होम इंश्योरेंस
घर और उसमें रखी चीजों व संपत्ति की सुरक्षा के लिए जरूरी है बीमा
बाढ़, चक्रवात, भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में मिलता है कवरेज
होम इंश्योरेंस आमतौर पर दो तरह के होते हैं
पहला घर का बीमा और दूसरा सामान का बीमा
भवन बीमा घर की भौतिक संरचना को हुए नुकसान को कवर करता है
सामान का बीमा घर के अंदर रखी चीजों के नुकसान की भरपाई करता है
अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर खरीदें होम बीमा
सही कवरेज के लिए अलग-अलग बीमा कंपनियों की पॉलिसियों की तुलना करें
होम इंश्योरेंस लेते समय ऐड ऑन कवर को कर सकते हैं शामिल