KCC के तहत किसानों को सरकारी सब्सिडी के रूप में 4% प्रति वर्ष की रियायती दर पर मिलता है कृषि लोन 

अब तक 2.5 करोड़ किसान उठा चुके इस योजना का लाभ  

पीएम किसान योजना कीके तहत किसानों को मिलते हैं सालाना 6 हजार रुपये

यह रकम तीन किस्तों में यानी 4 महीने के अंतराल पर दी जाती है

प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी पहुंचाना है

किसानों के लिए सोर्स क्रिएशन,डिटेल,बोर्ड,फिल्‍ड एप्‍लीकेशन और डेवलपमेंट प्रैक्टिस 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों के नुकसान पर की जाती है आर्थिक मदद 

फसलों को आपदा से नुकसान, कीट लगने या सूखा पड़ने पर बीमा योजना के तहत दी जाती है वित्तीय सहायता

पीकेवीवाई के तहत भारत सरकार किसानों को 50 हजार रुपये प्रति हेक्‍टेयर की देती है वित्तीय सहायता

फिजिकल मोड के लिए 40 रुपए, इलेक्ट्रिक मोड के लिए 9 रुपए और प्रति 100 रुपए के टर्नओवर पर 6.5 रुपए चार्ज