कार पानी में डूब जाने पर कॉम्प्रिहेंसिव बीमा होने पर ले सकते सकते हैं क्लेम
ऐड ऑन कवरेज लेने से मिल सकता है पूरा क्लेम
जीरो डेप्रिसिएशन कवर में गाड़ी के सारे पार्ट्स होते हैं कवर
इंजन डैमेज पर क्लेम के लिए बीमा कंपनी की रहती है कुछ शर्तें
पानी में गाड़ी डूबने पर इंजन को नहीं करना चाहिए चालू
कंपनी की शर्तों के अनुसार इंजन चालू करने पर नहीं मिलेगा डैमेज क्लेम
जीरो डेप्रिसिएशन कवर, इंजन प्रोटेक्टर कवर, कंज्यूमेबल्स कवर देते हैं बेहतर कवरेज
पानी में वाहन डूबने पर तुरंत इसकी सूचना बीमा कंपनी को दें
दावे को मजबूत करने के लिए डैमेज हुए गाड़ी के प्रूफ अपने पास रखें
क्लेम के समय डीएल, आरसी समेत अन्य दस्तावेज करने होंगे जमा