आईटीआर भरते समय फॉर्म 26एएस और एआईएस का मिलान करना न भूलें
फॉर्म में दिए गए तथ्य आपस में मेल न खाने पर आप शक के घेरे में आ सकते हैं
सभी आय, टीडीएस और टीसीएस भुगतान का उल्लेख सही है या नहीं, चेक करें
अपनी अन्य स्रोतों से होने वाली आय का जिक्र करना भूलें
स्टॉक और फंड पर ब्याज, लाभांश आदि का जिक्र करना जरूरी
विदेश में संपत्ति है और वहां से कमाई हो रही है तो इसकी भी जानकारी जरूरी
विदेशी कंपनियों के शेयर से होने वाली आय का भी विवरण देना होगा
बैंक बचत खाते से कमाई पर मिलने वाले छूट की भरें जानकारी
नाबालिग के नाम पर होने वाली आय का जिक्र करना भी जरूरी
तोहफे में मिले एसेट से होने वाली कमाई का जिक्र करना न भूलें