क्रेडिट कार्ड में एक तय समय के लिए  पैसे उधार लेने की सुविधा मिलती है 

क्रेडिट कार्ड का गैर-जिम्मेदाराना तरीके से उपयोग मुसीबत में भी डाल सकता है 

पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो सभी शुल्‍कों की जानकारी हासिल कर लें 

क्रेडिट कार्ड में बिल चुकाने के लिए आमतौर पर 50 दिनों का वक्‍त मिलता है 

बिल चुकाने की समय सीमा चूकने पर भरनी पड़ती है पेनाल्‍टी 

क्रेडिट कार्ड से खर्च आप एक तय लिमिट तक ही कर सकते हैं 

क्रेडिट लिमिट कार्डधारक के क्रेडिट स्कोर, पेमेंट हिस्ट्री, आय आदि पर निर्भर होती है

इसमें कुल बकाया न चुका पाने पर न्‍यूनतम बिल भुगतान का मिलता है विकल्‍प 

आपने कहां और कितना खर्च किया है इसे जांचने के लिए स्‍टेटमेंट चेक करें

क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकालना चाहिए, ऐसा करने पर ज्‍यादा ब्‍याज लगेगा