सरकार ने पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीमों से जुड़े 3 नियम बदले
डाकघर बचत खाता (संशोधन) योजना, 2023 के तहत किए गए बदलाव
पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में जॉइंट अकाउंट होल्डर्स की संख्या को बढ़ी
तीन लोग बन सकेंगे जॉइंट अकाउंट होल्डर्स
इस संख्या को बढ़ा कर तीन कर दिया गया है
निकासी आवेदन को फॉर्म 2 से बदलकर किया गया फॉर्म 3
पासबुक दिखाकर की जा सकती है खाते से कम से कम पचास रुपए की निकासी
दसवें दिन और महीने के अंत के बीच किसी खाते में सबसे कम राशि पर, सालाना 4% की दर से कैलकुलेट होगा ब्याज
खाताधारक की मृत्यु पर उसके खाते में ब्याज का भुगतान उस महीने के अंत में किया जाएगा, जिस महीने में किया गया है खाता बंद