आम नागरिकों को मोबाइल ऐप पर GST चालान अपलोड करने के लिए मिलेगा इनाम
सरकार एक सितंबर से छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लाएगी ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ प्रोत्साहन योजना
इस योजना को असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन व दीव और दादरा व नगर हवेली में शुरू किया जाएगा.
इस योजना के तहत मोबाइल एप पर जीएसटी बिल ‘अपलोड’ करके लोग 10,000 रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक का कैश इनाम जीत सकेंगे
इस योजना का मकसद लोगों को हर बार खरीदारी करते समय बिल मांगने के लिए प्रेरित करना
योजना से लोगों के भीतर बिल के लिए जागरूकता पैदा करने की कोशिश
‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप ios और एंड्रॉइड दोनों मंच पर उपलब्ध होगा.
ऐप पर जीएसटी वाला बिल ‘अपलोड’ कर लोगों को मिल सकता है नकद इनाम
बिल में हो विक्रेता का GSTIN, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि की जानकारी
एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य हो 200 रुपए