घर का सपना पूरा करने में बड़ी भूमिका निभाता होम लोन

सिक्योर लोन की श्रेणी में आता है यह लोन. इसमें गारंटी के तौर पर गिरवी रखनी पड़ती है प्रॉपर्टी

कई बार होम लोन लेना पड़ जाता है भारी 

बैंक लोन रिकवरी के लिए ग्राहक पर बनाते हैं दबाव  

जब ग्राहक लगातार दो EMI नहीं भरता है तो बैंक भेजता है पहला रिमाइंडर 

तीसरी EMI की किस्त नहीं भरने पर बैंक भेजता है कानूनी नोटिस 

इसके बाद भी EMI का भुगतान नहीं होने पर ग्राहक होते हैं डिफॉल्टर

डिफॉल्ट होने बैंक आपकी गिरवी रखी प्रॉपर्टी को बेचकर लोन की करता है भरपाई 

लोन चुकाने के लिए मिलता है तीन महीने का समय,  भुगतान नहीं होने पर घर की नीलामी प्रक्रिया हो जाएगी शुरू

नीलामी नोटिस के एक महीने बाद भी किस्त का भुगतान कर रोकी जा सकती है नीलामी