RBI की तरफ से रेपो रेट न बढ़ाने के बावजूद 4 बैंकों ने महंगा किया कर्ज

कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने MCLR  में की 0.15% तक की वृद्धि

बैंकों के इस कदम से MCLR से जुड़े ऋणों की बढ़ेगी मासिक किस्त

एक साल वाली MCLR से लिंक होती है अधिकांश उपभोक्‍ता ऋण जैसे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्‍याज दर

MCLR से कम पर बैंक उपभोक्‍ताओं को नहीं करते कर्ज की पेशकश 

केनरा बैंक का 0.05% वृद्धि के बाद MCLR को 8.70% किया

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक साल की MCLR को 8.65% से बढ़ाकर किया 8.70% कर

करूर वैश्य बैंक ने भी MCLR रेट को 0.15% बढ़ाकर 7.75% करने की घोषणा की

करूर वैश्य बैंक ने रेपो लिंक्ड को 9.60% से बढ़ाकर 9.75% किया

0.10% के साथ बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र की एक साल वाली MCLR 8.50% से बढ़कर हुई 8.60%