अगर आप कम पैसे निवेश कर अपने बुढ़ापे को सिक्योर करना चाहते हैं तो आप सरकार की एक शानदार स्कीम में निवेश कर सकते हैं.

अटल पेंशन योजना एक खास स्कीम है जिसमें मामूली से निवेश से आप पति-पत्नी हर महीने 10 हजार रुपए तक पेंशन पा सकते हैं.

यह एक गारंटीड पेंशन योजना है, जिसका लाभ विशेषतः असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को मिलता है.

टैक्सपेयर्स इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.

इस योजना में 18 से 40 साल का व्यक्ति निवेश कर सकता है.

इस योजना के तहत निवेशक को 60 साल की उम्र होने पर पेंशन मिलने लगती है.

इसमें हर महीने सिर्फ 210 रुपए निवेश कर आप 5,000 रुपए मासिक पेंशन पा सकते हैं.

इसमें निवेशक 1,000 रुपए, 2000 रुपए, 3000 रुपए , 4000 रुपए और 5,000 रुपए की लिमिट में पेंशन ले सकते हैं.

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए. एक व्यक्ति एक ही अटल पेंशन योजना खाता खुलवा सकता है. 

अगर इस योजना में निवेश करने वाले पति-पत्नी में दुर्भाग्यवश किसी एक की मौत हो जाती है तो एक को हर महीने पूरी पेंशन के साथ 8.5 लाख रुपए अतिरिक्त मिलेंगे.