लिस्टेड मार्केट की तरह ही अनलिस्टेड मार्केट (Unlisted Market) में भी बुल रन का माहौल है. रिलायंस रिटेल और पेटीएम (ONE97 कम्युनिकेशन्स) जैसी बड़ी कंपनियों के अलावा कई छोटी कंपनियों के अनलिस्टेड शेयर्स (Unlisted Stocks) में निवेशकों को 50-100 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. जिनके पास ऐसे अनलिस्टेड शेयर हैं उन्हें और भी ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद है.
अनलिस्टेड मार्केट के ब्रोकर्स के मुताबिक, चेन्नाई सुपर किंग्स, मोहन मेकिन, लावा इंटरनेशनल, इन्डोफिल, इन्डियन कोमोडिटी एक्सचेंज (ICE), तामिलनाडु मर्कन्टाईल बैंक, टाटा टेक्नोलोजीज, HDFC सिक्यॉरिटीस, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस और स्टड्स एक्सेसरीज जैसे काउंटर्स के लिए इन्वेस्टर्स में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है.
अनलिस्टेड एवं डिलिस्टेड सिक्योरिटीज के काम से जुड़ी मित्तल पोर्टफोलियोज के डायरेक्टर मनीष मित्तल बताते हैं कि, “पेटीएम (Paytm) के IPO की खबर और रिलायंस रिटेल–फ्यूचर ग्रूप के सोदे की खबर के बाद इन दोनों काउंटर में डिमांड बढ़ी है, लेकिन शेयर मिलना मुश्किल है, क्योंकि निवेशक उम्मीद लगाके बैठे हैं कि उन्हें IPO के वक्त तगड़ा रिटर्न मिलेगा. ऐसी बडी कंपनियों के अलावा लावा इंटरनेशनल जैसे काउंटर के लिए भी इन्वेस्टर बुलिश हैं.”
कंपनी का IPO आए उससे पहले ही अनलिस्टेड शेयर (Unlisted Stocks) में जबरदस्त ग्रोथ दिख रही है. यानी, आप अगर ऐसी कंपनियों के प्री-IPO पीरियड में एंटर करते हैं तो तगड़ा रिटर्न मिलने के आसार हैं.
चेन्नाई सुपर किंग्स (CSK) क्रिकेट लिमिटेड की पेरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट है, जो एक स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है. लिस्टिंग बाद CSK भारत की पहली लिस्टेड क्रिकेटिंग कंपनी बन जाएगी. इसके अनलिस्टेड शेयर में 1 साल में 45 फीसदी रिटर्न मिला है. IPL रद्द होने के बाद इसके भाव 65 रुपये तक गए थे लेकिन अब वापस 70 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं और ब्रोकर्स को उम्मीद है की भाव 100 रुपये को भी पार कर सकते हैं.
लिस्टेड HDFC बैंक की सबसिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के अनलिस्टेड शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इनके भाव 580 रुपये से 1,300 रुपये की रेंज में रहे हैं. इसमें लिक्विडिटी भी अच्छी है. इसके अनलिस्टेड शेयर्स में एक साल में 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला है.
हीरो ग्रुप की कंपनी हीरोफिन कॉर्प के शेयर 800-1,100 रुपये की रेंज दिखा रहे हैं. पिछले 1 साल में इसमें 25 फीसदी के आसपास रिटर्न मिला है.
रिलायंस रिटेल के अनलिस्टेड शेयर अप्रैल 2020 में 650 रुपये के आसपास मिलते थे, जो आज 2,000 रुपये के आसपास मिल रहे हैं. पिछले एक साल में ये शेयर्स ने 55 फीसदी रिटर्न दिया है.
अनलिस्टेड कंपनी | कीमत (प्रति शेयर) | रिटर्न – 1 साल |
लावा इंटरनेशनल | 370 रुपये | 125.00% |
टाटा टेक्नोलॉजीज | 1,845 रुपये | 77.00% |
मोहन मेकिन | 1,140 रुपये | 78.00% |
चेन्नई सुपर किंग्स | 70 रुपये | 45.00% |
HDB फाइनेंशियल | 940 रुपये | 20.00% |
HDFC सिक्योरिटीज | 10,800 रुपये | 30.00% |
हीरो फिनकॉर्प | 1,070 रुपये | 25.00% |
मोतीलाल ओसवाल HF | 13.30 रुपये | 49.00% |
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023