Aadhaar: मौजूदा समय में आधार कार्ड सिम लेने तक के लिए अनिवार्य हो चुका है. ऐसे में आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके आधार (Aadhaar) कार्ड से कौन-कौन से मोबाइल नंबर लिंक हैं.
आज हम आपको यह पता करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं. हालांकि ये पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
एक आधार से सिम खरीदने की सीमा निर्धारित की गई है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के मुताबिक एक आधार कार्ड से 18 सिम कार्ड खरीदे जा सकते हैं.
इससे पहले ट्राई के नियम के मुताबिक एक आधार कार्ड से नौ सिम कार्ड खरीदे जा सकते थे, जिसे बढ़ाकर दोगुनी यानी 18 कर दिया गया है.
ये संख्या उन लोगों को जरूरुतों को देखते हुए बढ़ाई गई है जिन्हें व्यवसाय या फिर दूसरे जरूरी कामों के लिए ज्यादा सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है.
सबसे पहले आधार की वेबसाइट UIDAI पर जाएं. इसके बाद होम पर पेज पर Get Aadhaar पर क्लिक करें. इतना करने के बाद Download Aadhaar पर क्लिक करें. अब यहां View More ऑप्शन पर करना होगा.
यहां Aadhaar Online Service पर जाकर Aadhaar Authentication History पर जाएं. अब यहां Where can a resident chech/ Aadhaar Authentication History पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
यहां नया इंटरफेस खुलेगा. अब यहां अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा एंटर करके सेंड OTP पर क्लिक करें. अब यहां Authentication Type पर All को सलेक्ट करें.
अब आपको कब से कब तक देखना है डेट डाल सकते हैं. अब यहां आपको कितने रिकॉर्ड देखने हैं एंटर करें. अब यहां ओटीपी डालकर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा. यहां से आप अपनी डिटेल्स पता कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023