डिजीटल का दौर कॉफी तेज़ी से बढ़ा है. इसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी बढ़े हैं. पिछले दो साल में सबसे ज्यादा मामले मोबाइल के क्यूआर कोड (QR Code) से फ्रॉड होने के आए हैं. हैकर्स आजकल इस तकनीक के जरिए लोगों के अकाउंट से पैसा उड़ा रहे हैं. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी इस मामले में अपने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर चेतावनी दे चुका है. अगर आपको किसी भी व्यक्ति की तरफ से कोई QR कोड मिलता है तो उसे गलती से भी स्कैन न करें. ऐसा करने से अकाउंट से पैसा गायब हो सकता है.
पेमेंट देने के लिए पेटीएम या UPI का ऑप्शन होता है, वो ब्लैक एंड व्हाइट चौकोर डिजाइन जैसा. मोबाइल कैमरे से स्कैन कीजिए तो पेमेंट कर सकते हैं. QR Code यानी Quick Response कोड कहते हैं. दरअसल, इस कोड के भीतर कुछ एनक्रिप्टेड इनफॉर्मेशन छुपी होती है. कोई फोन नंबर हो सकता है, किसी वेबसाइट का लिंक हो सकता है, किसी ऐप का डाउनलोड लिंक हो सकता है या फिर कोई और टेक्स्ट. इस इनफॉर्मेशन को डिक्रिप्ट करने के लिए उसको स्कैन करना होता है. स्कैन करते ही वो कोड साधारण टेक्स्ट के रूप में आपके सामने खुल जाता है.
SBI ने सोशल मीडिया साइट पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें बताया गया कि QR कोड का इस्तेमाल हमेशा पेमेंट करने के लिए होता है, न कि पेमेंट रिसीव करने के लिए. इसीलिए पेमेंट रिसीव करने के नाम पर कभी भी QR कोड स्कैन न करें. इससे आपका अकाउंट खाली हो सकता है. SBI के मुताबिक, जब आप एक QR कोड स्कैन करते हैं तो पैसे नहीं मिलते हैं. सिर्फ मैसेज आता है कि बैंक अकाउंट से पैसे निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें: Spam Calls आपको पड़ सकती हैं बेहद महंगी! मिनटों में साफ हो जाएगा बैंक खाता
QR Code से ठगी उन केस में ज्यादा होती है, जब किसी यूजर को पेमेंट हासिल करना होता है. जैसे OLX पर सामान बेच रहे हैं और फिर आपको खरीददार पेमेंट करेगा तो इस वक्त वो आपके साथ धोखा कर सकता है. ऐसे में जब आपको पेमेंट मिलना होता है तो इसके माध्यम से खेल कर दिया जाता है. अब बैंक क्यूआर कोड से पैसे भेजने और मंगवाने का ऑफर दे रही हैं. ऐसे में ये लोग बैंक डिटेल के लिए क्यूआर कोड भेजते हैं और इस वक्त वो आपके साथ ठगी करते हैं.
दरअसल वो Send Money का नहीं, बल्कि Request Money का लिंक भेजते हैं और उस लिंक को जैसे ही आप खोलकर एक्सेप्ट करेंगे तो जितने भी पैसे आने की बात हुई थी, उतने पैसे चले जाते हैं. ये आप अपने यूपीआई ऐप से खुद ही क्रिएट कर सकते हैं. अगर आप भी अपना क्यूआर कोड बनाना चाहते हैं तो आपके फोन में जो यूपीआई ऐप है, उसमें Request Money वाले ऑप्शन पर जाएं और क्लिक करें.
इसके बाद एक जनरेट क्यूआर कोड का ऑप्शन मिलता है. जैसे ही आप उसपर क्लिक करते हैं तो 2 विकल्प खुलते हैं. एक एमाउंट और दूसरा रिमार्क्स. पहले में आपका अमाउंट भरना होता है. जितना अमाउंट आप लिखेंगे उतने का क्यूआर कोड जेनरेट हो जाएगा. ऐसा ही क्यूआर कोड भेजकर जालसाज भी फंसाते हैं.
SBI ने एक और अलर्ट जारी किया है कि अगर कोई आपसे SBI Loan Finance Ltd. या ऐसी ही किसी अन्य कंपनी से संपर्क करता है, तो इसका SBI से कोई लेना-देना नहीं है. ये लोग झूठे लोन ऑफर्स देकर ग्राहकों को ठग रहे हैं. अगर किसी को लोन चाहिए तो SBI ब्रांच में जाए. बैंक की ऐसी कोई कंपनी नहीं है और न ही बैंक लोन के लिए किसी को कॉल करता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023