ATM withdrawal- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रेडिट पॉलिसी में मोबाइल वॉलेट जैसे प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) से नकद निकासी (Cash Withdrawal) और मर्चेंट पेमेंट (Merchant Payment) की मंजूरी दी है. बैंकिंग रेगुलेटर ने उन्हें RBI के सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम- रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) का हिस्सा बनने की मंजूरी दी है. RBI का यह फैसला वॉलेट को बैंक खातों के साथ सामानता लाता है.
हालांकि, उनके पास अकाउंट नहीं है और न ही वॉलेट कंपनियों के पास अपना एटीएम है. तो ऐसे में सवाल उठता है कि यूजर्स कैसे एटीएम में अपने वॉलेट से पैसे निकाल सकता है या किसी मर्चेंट को भुगतान कर सकता है?
ऐसे एटीएम में वॉलेट से निकलेंगे पैसे
एक पेमेंट कंपनी पेवर्ल्ड मनी (Payworld Money) के डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिस प्रवीण धाभाई ने ‘मिंट’ को बताया कि वॉलेट अपने ग्राहकों को प्रीपेड कार्ड जारी करेंगे. कार्ड का उपयोग करते हुए वे एटीएम में पैसा निकाल सकते हैं और मर्चेंट स्टोर्स पर कार्ड स्वाइप कर सकते हैं. बता दें कि पेवर्ल्ड मनी के पास मोबाइल वॉलेट भी है.
बता दें कि अक्टूबर 2018 में, RBI ने इंटर ऑपरेबिलिटी पर दिशानिर्देश जारी किए थे. इसने वॉलेट को UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से मनी ट्रांसफर की पेशकश करने और RuPay और वीजा नेटवर्क पर प्रीपेड कार्ड जारी करने की अनुमति दी. अब तक, यह वैकल्पिक था और कुछ ही इसे लेने वाले थे. लेकिन हाल की मॉनिटरी पॉलिसी में, केंद्रीय बैंक ने पीपीआई को इंटरऑपरेबल होना अनिवार्य कर दिया है.
कैसे होगी इंटरऑपरेबिलिटी
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इंटरऑपरेबिलिटी तीन चरणों में होगी. सबसे पहले, वॉलेट UPI में शामिल होंगे. दूसरा, वॉलेट को UPI का उपयोग करके बैंक खाते में मनी ट्रांसफर करने की अनुमति होगी. तीसरे और अंतिम चरण में, पीपीआई को कार्ड जारी करने की अनुमति दी जाएगी. कुछ कंपनियां जो वॉलेंटरी पहले ही कार्ड जारी कर रही हैं.
मौजूदा वक्त में, वॉलेट आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) का उपयोग नहीं कर सकते हैं, जो बैंक प्रदान करते हैं. क्योंकि अधिकांश उपयोगकर्ता अपने वॉलेट को आधार से लिंक नहीं करते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023