क्रेडिट स्‍कोर खराब होने पर लोन लेने में आती है दिक्‍कत, तब पड़ती है गारंटर की जरूरत 

गारंटर बनने के लिए सहमत होने से पहले लोन लेने वाले का बैकग्राउंड चेक करें 

उधार लेने वाले का क्रेडिट स्‍कोर कैसा है, उसने पिछले भुगतान किए हैं या नहीं ये भी जांचे 

गारंटर बनने से पहले अपने अधिकारों और जोखिमों के बारे में जान लें

ऋण राशि और ब्याज दर क्‍या है इस बात की भी जानकारी हासिल करें 

लोन लेने वाला समय से भुगतान नहीं करता है तो गारंटर के क्रेडिट स्‍कोर पर भी पड़ता है असर 

गारंटर की जरूरत तब होती है जब उधारकर्ता उच्‍च जोखिम वाला  होता है

उधार लेने वाले के भुगतान न कर पाने पर गारंटर को चुकानी पड़ सकती है किस्‍त